शास्त्रों में बेहद खास है आषाढ़ अमावस्या, इन कामों को करने से खुश हो जाएंगे पितर

Zee News Desk
Jul 03, 2024

कब है अमावस्या

शास्त्रों में अमावस्या तिथि का बहुत महत्व बताया गया है. इस बार आषाढ़ अमावस्‍या 5 जुलाई को है.

दान

मान्‍यताओं के अनुसार इस दिन स्‍नान दान और पूजा-पाठ करने का खास महत्‍व होता है.

पूर्वज

शास्त्रों की मानें तो महीने की अमावस्‍या को हमारे पितर (पूर्वज) धरती पर अपने परिजनों को देखने आते हैं.

पुण्‍य

यदि इस खास दिन उनके नाम से दान-पुण्‍य किए जाएं तो पितर बहुत खुश होते हैं और आशीर्वाद देते हैं.

तर्पण

पितृ तर्पण के लिए सफेद पुष्प, काले तिल और कुश का उपयोग करना चाहिए.

दक्षिण दिशा

पितरों का तर्पण दक्षिण दिशा में मुख करके किया जाता है. तर्पण के दौरान पितरों का ध्यान करना चाहिए.

कामना

तर्पण के समय उनसे सुख-शांति और जीवन में समृद्धि की कामना करनी चाहिए.

इस दिन दान का भी विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन दान-पुण्य करने से पूर्वज प्रसन्न होते है.

डिसक्लेमर

यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स, धार्मिक मान्यताओं और धर्मग्रंथों पर आधारित है. यह जानकारी जी न्यूज की राय नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story